महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार के आख़िरी दिन राज्य के पूर्व गृह मंत्री और एनसीपी (शरद पवार गुट) नेता अनिल देशमुख घर लौटते वक्त घायल हुए हैं.
इस घटना में उनकी कार का शीशा भी टूटा है, और सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों में उनके सिर से ख़ून बहता दिख रहा है.
उनकी पार्टी एनसीपी (शरद पवार गुट) ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर पोस्ट करके इस घटना को अनिल देशमुख पर हमला बताया है और इसकी निंदा की है.
पार्टी ने कहा है कि “प्रदेश में कानून-व्यवस्था ढह गई है. लोकतंत्र को नष्ट किया जा रहा है. इसका उदाहरण आज चुनाव प्रचार संपन्न होने के बाद घर लौटते समय राज्य के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख पर हुए कायरतापूर्ण हमले से सामने आया है.”
पार्टी ने कहा है कि इस घटना की राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद चंद्र पवार पार्टी) की ओर से सार्वजनिक रूप से निंदा की जाती है.