Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 16 November 2024

मणिपुर में फिर तनाव... मंत्री-MLA के घरों पर हमले, CM आवास तक मार्च पर अड़े प्रदर्शनकारी

मणिपुर में फिर तनाव... मंत्री-MLA के घरों पर हमले, CM आवास तक मार्च पर अड़े प्रदर्शनकारी
मणिपुर में ​हालात एक बार फिर तनावपूर्ण हो गए हैं.

मणिपुर सरकार ने शनिवार को गृह मंत्रालय को लिखे एक पत्र में राज्य के छह पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र के तहत सशस्त्र बल (विशेष शक्तियां) अधिनियम (AFSPA), 1958 को हटाने का अनुरोध किया. यह फैसला शुक्रवार को हुई राज्य कैबिनेट की बैठक के बाद आया. कैबिनेट ने केंद्र सरकार से सेमकाई, लमसांग, लमलाई, जिरीबाम, लीमाखोंग और मोरंग पुलिस स्टेशनों के अधिकार क्षेत्र वाले इलाकों से फिर से AFSPA लागू करने के अपने फैसले पर विचार करने और उसे रद्द करने का अनुरोध किया.

जिरीबाम में ताजा हिंसा के कुछ दिनों बाद 14 नवंबर को केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इन इलाकों में  फिर से AFSPA लागू करने की घोषणा की थी. मणिपुर में 3 मई, 2023 से जातीय हिंसा की शुरुआत हुई थी, जो थमने का नाम नहीं ले रही है. गत 12 नवंबर को हथियार बंद उग्रवादियों ने जिरीबाम जिले के बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन पर हमला कर दिया था. इस पुलिस स्टेशन में सीआरपीएफ का कैंप है और पास में राहत शिविर भी लगा है. जवाबी कार्रवाई में सीआरपीएफ ने 11 उग्रवादियों को मार गिराया था. सीआरपीएफ के एक जवान को भी गोली लगी थी.

मंत्रियों और विधायकों के घर पर हमला

भीड़ को तितर-बितर करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और आंसू गैस छोड़नी पड़ी. राज्य के अन्य हिस्सों में भी छिटपुट विरोध प्रदर्शन हुए. प्रदर्शनकारियों ने शनिवार को मणिपुर के तीन मंत्रियों और छह विधायकों के आवासों को निशाना बनाया, जिसके बाद सरकार को इंफाल घाटी में कर्फ्यू लगाना पड़ा. तनावपूर्ण हालात को ध्यान में रखते हुए मणिपुर सरकार ने 6 जिलों में इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी है. पुलिस अधिकारियों को संदेह है कि बरामद हुए शव जिरीबाम जिले से किडनैप किए गए छह लोगों में से ही हैं. इंफाल घाटी स्थित नागरिक सामाजिक संगठनों ने आरोप लगाया है कि उग्रवादियों ने बोरोबेक्रा पुलिस थाने पर उनके हमले को सुरक्षा बलों द्वारा विफल किए जाने के बाद, पीछे हटते समय रिलीफ कैंप से 6 लोगों का अपहरण कर लिया था. 

उग्र भीड़ ने छह में से तीन विधायकों के घरों में तोड़फोड़ की और उनकी संपत्तियों को आग लगा दी. सुरक्षा बलों ने इंफाल के विभिन्न हिस्सों में प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. इंफाल घाटी के पूर्व और पश्चिम, बिष्णुपुर, थौबल और काकचिंग जिलों में कानून और व्यवस्था की स्थिति बिगड़ने के कारण अनिश्चित काल के लिए कर्फ्यू लगाया गया है. सात जिलों में इंटरनेट सेवाओं को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है. इम्फाल पश्चिम जिले में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री सपम रंजन लाम्फेल सनाकेइथेल के आवास पर भीड़ ने धावा बोल दिया.