सीरिया में मंत्रालयों में अलवी अधिकारियों व ज़िम्मेदारों का त्यागपत्र आरंभ होने के साथ अलजूलानी की वह बात झूठी निकली जिसमें उन्होंने कहा था कि समाज के किसी वर्ग को सत्ता से बेदखल नहीं किया जायेगा।
अबू मोहम्मद अलजूलानी की अगुवाई व नेतृत्व में सीरिया में सत्ता हथियाने वाले दल ने पहले कहा था कि वह किसी भी गुट व वर्ग को सत्ता से बेदख़ल करने की चेष्टा में नहीं है किन्तु सीरिया में अब 34 अधिकारियों के नामों की नई सूची जारी हुई है और इन लोगों को धार्मिक रुझान रखने के कारण उनके पदों से हटाया जा रहा है।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार सीरियाई सूत्रों ने एलान किया है कि अलजूलानी और उनके अधीन काम करने वाले तत्व हर सरकारी पद से अलवी अधिकारियों को हटाने की चेष्टा में हैं।
इस रिपोर्ट के आधार पर तहरीरुश्शाम नामक आतंकवादी गुट के सरगना अलजूलानी की नीति गोपनीय ढंग से व्यवहारिक हो रही है। इससे पहले सीरियाई सूत्रों ने एलान किया था कि इस देश की 90 प्रतिशत वास्तविकताओं को सामूहिक संचार माध्यम नहीं करते हैं और सीरिया विशेषकर इस देश के तटवर्ती क्षेत्रों में आतंकवादी तत्वों की कार्यवाहियों में वृद्धि हो गयी है।
इसी बीच अलमालूमा न्यूज़ एजेन्सी ने समाचार एजेन्सी मेहर के हवाले से एलान किया है कि सीरिया में हर 10 मिनट में अपहरण, हत्या और लूटपाट की एक घटना होती है।
सीरिया में गत 24 घंटों के दौरान 14 हत्या
सीरिया में Human Rights Watch ने कहा है कि जुमे की दोपहर से लेकर शनिवार की रात तक बानियास, जब्लह और हमा प्रांत के पश्चिम में सीरिया के 14 नागरिकों की हत्या कर दी गयी।
सीरिया के Human Rights Watch ने इस देश में असुरक्षा में वृद्धि के संबंध में चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर यह समस्या सीरिया के विभिन्न क्षेत्रों में जारी रहती है तो वास्तविक त्रासदी अस्तित्व में आयेगी।
ज्ञात रहे कि अब तक सीरिया में कई बार विरोध प्रदर्शन हो चुके हैं और प्रतीत यह रहा है कि भावी दिनों में अलजूलानी के तत्वों के ख़िलाफ़ सीरियाई जनता व लोगों के आक्रोष में वृद्धि होगी। mm