बिनयामिन नेतनयाहू के कार्यालय ने बताया है कि वह कैंसर से ग्रस्त हो गये हैं।
नेतनयाहू के कार्यालय ने शनिवार की रात को एलान किया है कि इस्राईली प्रधानमंत्री बिन यामिन नेतनयाहू Prostate Cancer से ग्रस्त हो गये हैं और रविवार को उनका ऑप्रेशन किया जायेगा।
तेलअवीव में ज़ायोनियों ने भारी पैमाने पर नेतनयाहू के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया
ज़ायोनियों ने एक बार फ़िर शनिवार की रात को इस्राईली प्रधानमंत्री बिनयामिन नेतनयाहू और उनके अतिवादी प्रतिनिधिमंडल के ख़िलाफ़ प्रदर्शन किया।
अलआलम की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस और प्रदर्शनकारी ज़ायोनियों के बीच झड़पें हुईं जिसके कारण कई प्रदर्शनकारियों को गिरफ़्तार कर लिया गया।