बीजेपी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पुजारियों और ग्रंथियों को सैलरी देने की केजरीवाल की घोषणा पर तंज किया है.
आम आदमी पार्टी प्रमुख और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के 'पुजारी ग्रंथी सम्मान योजना' पर दिल्ली के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने प्रतिक्रिया दी है.
सचदेवा ने कहा, “मंदिर के पुजारियों को, ग्रंथियों को वेतन मिले, उसके लिए पिछले दो साल से भारतीय जनता पार्टी लगातार दिल्ली की अरविंद केजरीवाल सरकार पर दबाव बना रही थी. हमने इसके लिए धरना प्रदर्शन भी किया.”
बीजेपी नेता प्रेम शुक्ला ने कहा है कि अगर मौलवियों को दिल्ली सरकार अब तक पैसे दे रही थी तो पुजारियों की याद चुनाव के समय क्यों आई?
अरविंद केजरीवाल के मुताबिक़ दिल्ली के मंदिरों और गुरुद्वारों में सेवा कर रहे पुजारी और ग्रंथी को इस योजना के तहत 18 हजार रुपये का मासिक वेतन दिया जाएगा.
उधर, दिल्ली के मस्जिदों के इमाम सैलरी को लेकर केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं.
ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष साजिद रशीदी ने कहा कि पिछले 17 महीने से इमामों को दिल्ली सरकार ने सैलरी नहीं दी है.