Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 29 December 2024

दक्षिण कोरिया विमान हादसा: घटनास्थल पर पहुंचे कार्यवाहक राष्ट्रपति, बोइंग ने क्या कहा?

दक्षिण कोरिया विमान हादसा: घटनास्थल पर पहुंचे कार्यवाहक राष्ट्रपति, बोइंग ने क्या कहा?
दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे पर विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने दुख प्रकट किया है.

दक्षिण कोरिया के मुआन अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जेजू एयर का एक विमान लैंड करते हुए दुर्घटना का शिकार हो गया था.

इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 120 हो गई है. अभी भी बचाव कार्य भी जारी है.

घटना के बाद दक्षिण कोरिया के कार्यवाहक राष्ट्रपति चोई सांग-मोक घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. अधिकारियों ने बताया है कि राष्ट्रपति चोई ने बचाव कार्य को लेकर दिशानिर्देश दिए हैं.

अधिकारियों ने बताया है कि सरकार पीड़ित परिवारों की सहायता के लिए हर संभव प्रयास करेगी.

वहीं विमान बनाने वाली कंपनी बोइंग ने हादसे पर दुख प्रकट किया है. बोइंग ने कहा है कि वह दक्षिण कोरिया की जेजू एयर से संपर्क में है. जेजू एयर के मुताबिक़ क्रैश होने वाला विमान बोइंग का 737-800 था.

दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे की तस्वीरें:
हादसे का शिकार हुआ विमान जेजू एयरलाइंस का है
दक्षिण कोरिया में हुए विमान हादसे में दो लोगों को बचाया गया है.