Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 15 June 2025

सीरिया में संविधान कब बनेगा, चुनाव कब होगा, हयात तहरीर अल-शाम के लीडर ने बताया

सीरिया में संविधान कब बनेगा, चुनाव कब होगा, हयात तहरीर अल-शाम के लीडर ने बताया
           अहमद अल-शरा एचटीएस के प्रमुख हैं.

सीरिया में बशर अल-असद के सत्ता से बाहर होने के बाद देश के भविष्य को लेकर अटकलों के बीच हयात तहरीर अल-शाम (एचटीएस) के प्रमुख अहमद अल-शरा ने नया संविधान बनाने और चुनाव कराने पर बात की है.

अल-शरा को अबू मोहम्मद अल जुलानी के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने अल-अरबिया टीवी से कहा, "सीरिया के लोगों को कोई बड़ा बदलाव देखने में एक साल लग सकता है."

उन्होंने कहा, "देश में नया संविधान बनाने में तीन साल और चुनाव कराने में चार साल का समय लग सकता है."

अहमद अल-शरा ने हाल ही में बीबीसी से कहा कि उनका देश 'जंग से थक गया है. सीरिया अब किसी पड़ोसी या पश्चिम के देशों के लिए कोई ख़तरा नहीं है.'

अल-शरा इस्लामी चरमपंथी संगठन अल-क़ायदा और इस्लामिक स्टेट (आईएस) से पहले जुड़े हुए थे 

और अमेरिका ने उन पर एक करोड़ अमेरिकी डॉलर का इनाम तक रखा था, हालांकि हाल ही में यह इनाम हटा लिया गया है.