सीरिया में अलजूलानी तत्वों की पाश्विकता की तस्वीरें और वीडियो प्रकाशित होने के बाद इस संबंध में आतंकवादियों के मध्य एक गोपनीय आदेश जारी हुआ है।
सीरियाई सूत्रों ने एलान किया है कि सीरिया के तहरीरूश्शाम के प्रमुख अलजूलानी से संबंधित तत्वों को एक गुप्त आदेश मिला है। इस गुप्त आदेश के अनुसार गिरफ़्तारी, विवाद और सीरिया में जिन लोगों को फ़ांसी दी जाती है उसकी तस्वीर प्रकाशित नहीं होनी चाहिये।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार यह गुप्त आदेश सीरिया के 30 शहरों में लागू है।
कहा जा रहा है कि अलजूलानी से संबंधित तत्वों द्वारा सीरिया में लोगों की गिरफ़्तारी, फ़ांसी देने और सीरिया में पवित्र स्थलों में आग लगाये जाने की वीडियो प्रकाशित होने से सीरिया यहां तक कि दूसरे देशों में आम जनमत में आक्रोश फ़ैलने का कारण बना है।
प्राप्त रिपोर्टों के अनुसार अलजूलानी तत्वों की 95 प्रतिशत अमानवीय कार्यवाहियां न तो दर्ज होती हैं और न ही उनका कोई रिकार्ड है।
सीरिया में विरोधी गुटों ने 27 नवंबर 2024 को बश्शार असद को सत्ता से हटाने के लक्ष्य से अपनी कार्यवाहियों को सीरिया के पश्चिमोत्तर और दक्षिण पश्चिम से आरंभ किया था और अंततः 11 दिनों के बाद आठ दिसंबर को दमिश्क पर अपने नियंत्रण और असद के देश से निकल जाने का एलान किया। MM