Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 29 December 2024

रासायनिक उद्योग में ईरान 70 प्रतिशत आत्म निर्भर, पाकिस्तान निर्यात में 34 प्रतिशत की वृद्धि और ईरान Eurasian Economic Union में दाख़िल

रासायनिक उद्योग में ईरान 70 प्रतिशत आत्म निर्भर, पाकिस्तान निर्यात में 34 प्रतिशत की वृद्धि और ईरान Eurasian Economic Union में दाख़िल
Eurasian Economic Union के पांच सदस्य देशों ने उस दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर कर दिया है जिसके अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान Eurasian Economic Union में पर्यवेक्षक देश के रूप में अपनी भूमिका निभायेगा।

Eurasian Economic Union में पर्यवेक्षक देश के रूप में ईरान की सदस्यता, ईरान से पाकिस्तान निर्यात में 34 प्रतिशत की वृद्धि, ईरान और ताजिकिस्तान का कस्टम के क्षेत्र में होने वाली सहमति को लागू करने पर बल देना, ईरान और यूरेशिया के सदस्य देशों के मध्य व्यापारिक लेनदेन में 12.8 प्रतिशत की वृद्धि और ईरान के कच्चे इस्पात व फ़ौलाद के उत्पाद में 28 मिलियन टन की वृद्धि कुछ महत्वपूर्ण आर्थिक ख़बरें हैं जिनका हम यहां पर उल्लेख करने जा रहे हैं।

ईरान को Eurasian Economic Union में पर्यवेक्षक देश के रूप में सदस्यता हासिल

Eurasian Economic Union के सदस्य देशों की बैठक रूस के सेन्ट पीटरबर्ग नगर में गुरूवार को आयोजित हुई जिसमें ईरान के व्यापार व उद्योगमंत्री सैयद मोहम्मद अताबक भी मौजूद थे।

Eurasian Economic Union के सदस्य देशों के नेताओं ने उस दस्तावेज़ पर हस्ताक्षर कर दिया जिसके अनुसार ईरान इस आर्थिक संघ में पर्यवेक्षक देश की भूमिका निभायेगा।

ईरान से पाकिस्तान निर्यात होने वाली वस्तुओं में 34 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी

ईरान से पाकिस्तान निर्यात होने वाली वस्तुएं जुलाई से नवंबर महीने तक 533 मिलियन डा᳴लर तक पहुंच गयी कि पिछले साल की तुलना में इस मात्रा में 34 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है।

ईरान और ताजिकिस्तान ने कस्टम के क्षेत्र में होने वाली सहमतियों को लागू करने पर बल दिया

ताजिकिस्तान में ईरान के राजदूत अली रज़ा हक़ीक़तियान ने ताजिकिस्तान में कस्टम विभाग के प्रमुख ख़ुर्शीद करीम ज़ादा से भेंट में कस्टम के क्षेत्र में दोनों देशों के मध्य जिस सहमति पत्र पर हस्ताक्षर हो चुका है उसके लागू किये जाने पर बल दिया। इस भेंट में इसी प्रकार दोनों देशों के मध्य कस्टम के क्षेत्र में संबंध विस्तार के मार्गों की समीक्षा की गयी और विचारों का आदान- प्रदान किया गया।

Eurasian Economic Union और ईरान के साथ होने वाले व्यापारिक लेनदेन में 12.8 प्रतिशत की वृद्धि हो गयी।

Eurasian Economic Union के प्रमुख बागेत जान सागीन्ताएफ़ ने ईरान और यूरेशियन एकोनामिक यूनियन के सदस्य देशों के मध्य होने वाले व्यापारिक लेनदेन में जारी वर्ष के आरंभिक दस महीनों में 12.8 प्रतिशत वृद्धि की सूचना दी।

ईरान रासायनिक उद्योग में 70 प्रतिशत आत्म निर्भर हो गया

ईरान में रासायनिक पदार्थ संघ के प्रमुख बेहज़ाद मलिकी ने तेहरान में कहा कि ईरान में रासायनिक पदार्थों की उत्पादक इकाईयों की 70 प्रतिशत की प्रगति इस बात का कारण बनी है कि वे अपने उत्पादों को अंतरराष्ट्रीय मंडियों में पेश और दूसरे उत्पादों से प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।

ईरान के सेम्नान प्रांत से निर्यात होने वाली वस्तुओं में 60 प्रतिशत की वृद्धि

ईरान के सेम्नान प्रांत में कस्टम विभाग के महानिदेशक मुर्तुज़ा हाजियान नेजाद ने कहा है कि इस प्रांत से निर्यात होने वाली वस्तुओं में जारी वर्ष के मार्च महीने से नवंबर महीने तक 60 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

हाजियान नेजाद के एलान के अनुसार इराक़,अफ़ग़ानिस्तान, तुर्किये, रूस, पाकिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमनिस्तान, संयुक्त अरब इमारात, आज़रबाइजान गणराज्य, कुवैत, भारत, उज़्बेकिस्तान, आर्मीनिया, जार्जिया, फ्रांस, जर्मनी, बुल्ग़ारिस्तान वे देश हैं जिन्हें सेम्नान प्रांत के उत्पादों को भेजा जाता है। MM