इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति ने एक अमेरिकी संचार माध्यम से वार्ता में बल देकर कहा कि ईरान शांति का समर्थक और क्षेत्र एवं विश्व में तनाव ख़त्म किये जाने का इच्छुक व पक्षधर है।
पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान ने मंगलवार की शाम को अमेरिकी टीवी चैनल एनबीसी (NBC) के साथ साक्षात्कार में ग़ाज़ा पट्टी में इस्राईल द्वारा फ़िलिस्तीन के निर्दोष लोगों की जा रही हत्या और नस्ली सफ़ाये की भर्त्सना की और बल देकर कहा कि इस्लामी गणतंत्र ईरान शांति का इच्छुक और क्षेत्र और विश्व में तनाव को समाप्त किये जाने का इच्छुक व पक्षधर है। साथ ही उन्होंने बल देकर कहा कि ईरान बराबरी और परस्पर सम्मान के आधार पर वार्ता के लिए तैयार है।
राष्ट्रपति पिज़िश्कियान से जब यह अजीब व विचित्र सवाल किया गया कि डिप्लोमेसी के लिए एक संभावित चुनौती यह हो सकती है कि अमेरिका का मानना है कि डोनाल्ड ट्रम्प की हत्या के लिए ईरान साज़िश रच रहा है? इस सवाल के जवाब में राष्ट्रपति ने कहा कि क्षेत्र, यूरोप और दूसरे स्थानों पर जो समस्त हत्यायें होती हैं क्या उनमें कहीं ईरान का हाथ होता है? उनमें कोई संबंध होता है? कदापि नहीं! जो कुछ ट्रम्प के ख़िलाफ़ षडयंत्र रचने की बात कही जाती है वह ईरान से दुश्मनी करने के लिए इस्राईल और दूसरे देशों की साज़िश है।
राष्ट्रपति ने बल देकर कहा कि ईरान जंग का इच्छुक नहीं है परंतु परमाणु साइटों पर हमला होने की स्थिति में वह अपनी रक्षा के लिए तैयार होगा।
राष्ट्रपति मसऊद पिज़िश्कियान ने कहा कि देखिये हम स्वाभाविक रूप से हर कार्यवाही के प्रति प्रतिक्रिया दिखायेंगे।
राष्ट्रपति ने कहा कि हम जंग से नहीं डरते हैं मगर हम जंग के इच्छुक भी नहीं है। हमें पूरा विश्वास है कि ऐसा नहीं होगा क्योंकि यह सबके लिए हानिकारक होगा।
राष्ट्रपति ने कहा कि ईरान के दुश्मन तेहरान पर परमाणु बम बनाने के प्रयास का आरोप लगाते हैं जबकि यह सही नहीं है। MM