Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 12 January 2025

अमेरिकी बेड़े से नौ घंटों तक यमनियों की भिड़ंत से लेकर ईरान के नये मिसाइली शहर के अनावरण तक

अमेरिकी बेड़े से नौ घंटों तक यमनियों की भिड़ंत से लेकर ईरान के नये मिसाइली शहर के अनावरण तक
ईरान ने जो भूमिगत नये मिसाइली शहर का अनावरण किया है उस पर विश्व के संचार माध्यमों में विस्तृत पैमाने पर प्रतिक्रिया दिखाई गयी है।

अमेरिकी बेड़े से यमनियों की नौ घंटों तक भिड़ंत, ग़ाज़ा में शरीर के अंग कटने के बारे में फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्यमंत्रालय की दिल दहलाने वाली रिपोर्ट, ब्रिटेन की सरकार को गिराने हेतु जा᳴नसन के सलाहकार और अमेरिकी अरब पति एलन मस्क का षडयंत्र, सूडान में मानवीय संकट, अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर गोलियों का आदान- प्रदान और ईरान द्वारा भूमिगत मिसाइली शहर का अनावरण ईरान और विश्व की कुछ महत्वपूर्ण ख़बरें हैं जिनका हम यहां उल्लेख कर रहे हैं।

जर्मनी और ऑस्ट्रिया में विश्वविद्यालयों के दसियों संगठन व संस्थायें X को छोड़ देंगी।

समूचे जर्मनी के विश्वविद्यालयों में जांच और शोध करने वाली दसियों संस्थाओं और ऑस्ट्रिया के कुछ विश्वविद्यालयों ने एक संयुक्त बयान में एलान किया है कि सोशल प्लेट फ़ार्म X न्यायपूर्ण और डेमोक्रेटिक ढंग काम नहीं कर रहा है इसलिए वे अब इसे छोड़ देंगी।

शरीर के अंग कटने के बारे में फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय की हृदयविदारक रिपोर्ट

ग़ाज़ा पट्टी में फ़िलिस्तीनी स्वास्थ्यमंत्रालय ने एलान किया है कि सात अक्तूबर 2023 से लेकर 2024 के अंत तक लगभग चार हज़ार 500 अंग ग़ाज़ा पट्टी में काटे गये हैं।

अमेरिकी बेड़े से यमनियों की भिड़ंत नौ घंटों तक हुई

यमन की सशस्त्र सेना के प्रवक्ता ने बताया है कि इस देश की सशस्त्र सेना और अमेरिकी बेड़े के बीच नौ घंटों तक लाल सागर में भिडंत हुई।

यहिया सरी ने शनिवार की रात को एक बयान में एलान किया कि यमन की सशस्त्र सेना और अमेरिकी बेड़े  USS Harry S. Truman में पांचवी बार लाल सागर में भिड़त हो गयी।

यहिया सरी के एलान के अनुसार यह भिड़ंत नौ घंटों तक चली और अमेरिकी बेड़े को लाल सागर में उत्तर की ओर से क्रूज़ मिसाइलों और ड्रोनों से लक्ष्य बनाया गया।

सूडान में इंसानी संकट,3.2 मिलियन बच्चे कुपोषण का भारी शिकार

राष्ट्रसंघ के महासचिव के प्रवक्ता ने एलान किया है कि आशा की जा रही है कि जारी वर्ष में पांच साल से कम उम्र के लगभग 3.2 बच्चे सूडान में भारी कुपोषण के शिकार हैं। इसी प्रकार राष्ट्रसंघ के प्रवक्ता ने कहा कि सूडान में सशस्त्र झड़पों के कारण लगभग 50 लाख बच्चे बेघर हो गये हैं।

अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान की सीमा पर गोलियों का आदान -प्रदान

पाकिस्तानी सूत्रों ने अफ़ग़ानिस्तान और पाकिस्तान के सीमा सुरक्षा बलों के मध्य गोलियों के आदान- प्रदान की सूचना दी है औ कहा है कि इस गोलाबारी में तालेबान का एक सैनिक मारा गया और कई घायल हुए हैं।

जारी महीने के आरंभ में पाकिस्तान की वायुसेना ने अफ़ग़ानिस्तान की भूमि में कार्यवाही की थी जिसके बाद से अफ़ग़ानिस्तान की तालेबान सरकार इस्लामाबाद सरकार से नाराज़ हो गयी है और दोनों देशों की सीमाओं पर लड़ाई उसी नाराज़गी का परिणाम है।

इस्लामाबाद ने दावा किया है कि अफ़ग़ानिस्तान के अंदर उसने पाकिस्तानी तालेबान से संबंधित आतंकवादी गुटों के कई गुप्त ठिकानों को तबाह कर दिया है परंतु काबुल सरकार का दावा है कि पाकिस्तान के हवाई हमलों में आम नागरिक मारे गये हैं।

ब्रिटेन की सरकार को गिराने हेतु बोरिस जा᳴नसन के सलाहकार और एलन मस्क के षडयंत्र  

ब्रिटिश पत्रिका संडे मेल ने एक रिपोर्ट में पर्दा फ़ाश किया है कि अमेरिकी अरब पति और अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति के निकटवर्ती एलन मस्क और ब्रिटेन के पूर्व प्रधानमंत्री बोरिस जा᳴नसन के एक सलाहकार Dominic Cummings ब्रिटेन के वर्तमान प्रधानमंत्री Keir Starmer की सरकार गिराने की सांठ गांठ कर रहे हैं।

ईरान ने नये भूमिगत मिसाइली शहर का अनावरण किया

ईरान की इस्लामी फ़ोर्स सिपाहे पासदारान आईआरजीसी के कमांडर मेजर जनरल हुसैन सलामी की उपस्थिति में ईरान ने नये मिसाइली शहर का अनावरण किया। मेजर जनरल हुसैन सलामी ने इस मिसाइली शहर के निरीक्षण के दौरान कहा कि ईरान की मिसाइलों में  गुणवत्ता आदि की दृष्टि से हर रोज़ वृद्धि हो रही है।

विश्व के संचार माध्यमों में ईरान के मिसाइली अनावरण पर विस्तृत पैमाने पर प्रतिक्रिया जताई गयी। First Post ने इस संबंध में अपनी रिपोर्ट में लिखा है कि ईरान ने पश्चिमी एशिया में तनाव अधिक हो जाने के बाद अपने नये मीसाइल और ड्रोन शहर का अनावरण किया है। MM