कार्यभार ग्रहण करने के पहले दिन ही राष्ट्रपति ट्रंप ने 100 से अधिक एक्ज़ीक्यूटिव आदेशों पर हस्ताक्षर किए.
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने देश में जन्म आधारित नागरिकता को ख़त्म करने की ओर कदम बढ़ा दिए हैं.
ट्रंप ने संघीय एजेंसियों को आदेश दिया है कि उन बच्चों के जन्म आधारित नागरिकता को स्वीकार न करें जिनके माता-पिता अवैध आप्रवासी हैं या जो अस्थाई वीज़ा पर अमेरिका में हैं.
इस आदेश के अनुपालन के लिए एजेंसियों को 30 दिन का समय दिया गया है, हालांकि ऐसा लगता है कि इस मामले में क़ानूनी चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है.
जन्म आधारित नागरिकता, अमेरिकी संविधान के 14वें संशोधन की लंबे समय से व्याख्या रही है और ट्रंप के नए कदम को इसी व्याख्या को ख़त्म करने की पहल के रूप में देखा जा रहा है.
शपथ ग्रहण के तुरंत बाद अपने ओवल ऑफ़िस में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कई आदेशों पर हस्ताक्षर किए, जिनमें से एक आदेश यह भी था.
इनमें क़रीब 80 आदेश पूर्ववर्ती राष्ट्रपति जो बाइडन के आदेशों को रद्द करने से संबंधित था.
इससे पहले अपने उद्घाटन भाषण में ट्रंप ने सभी ग़ैरक़ानूनी प्रवेश को रोक देने का वादा किया और 'लाखों आपराधिक एलीएंस' को प्रत्यर्पित करने की भी बात कही थी.