Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 21 January 2025

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और माओवादियों मुल निवासी की मुठभेड़ के बारे में क्या कहा?

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों और माओवादियों मुल निवासी की मुठभेड़ के बारे में क्या कहा?
अमित शाह ने कहा है कि भारत में कथित 'नक्सलवाद' अपनी अंतिम सांसे गिन रहा है (फ़ाइल फ़ोटो)

गृह मंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ में 14 माओवादियों के मारे जाने से जुड़े सुरक्षाबलों के दावे पर प्रतिक्रिया दी है.

अमित शाह ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, "नक्सलवाद को एक और झटका. हमारे सुरक्षा बलों ने 'नक्सल मुक्त भारत' बनाने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है."

उनके मुताबिक़, "सीआरपीएफ़, ओडिशा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप और छत्तीसगढ़ पुलिस ने एक संयुक्त ऑपरेशन में ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा पर 14 नक्सलियों को मार गिराया है."

"नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और सुरक्षाबलों की संयुक्त कार्रवाई के साथ ही नक्सलवाद अपनी अंतिम सांसें गिन रहा है."

इससे पहले रायपुर से स्थानीय पत्रकार आलोक पुतुल ने बीबीसी हिन्दी को बताया कि छत्तीसगढ़ के गरियाबंद ज़िले में संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 14 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है.

गरियाबंद के जिस कुल्हाड़ीघाट के भालूडिगी और तारझर के जंगल में यह मुठभेड़ हुई, वह ओडिशा के नुआपाड़ा ज़िले से लगा हुआ है.

पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक़ ओडिशा पुलिस की स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, सीआरपीएफ़ की 'कोबरा बटालियन' और छत्तीसगढ़ पुलिस के जवान रविवार को ही ऑपरेशन के लिए निकले थे, जहां देर रात संदिग्ध माओवादियों के साथ उनकी मुठभेड़ हुई.