Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Wednesday, 1 January 2025

अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर अमेरिकी जासूसों को आज़ाद कराने में ईरान से नाकाम थे

अमेरिकी राष्ट्रपति जिमी कार्टर अमेरिकी जासूसों को आज़ाद कराने में ईरान से नाकाम थे
 अमेरिका के राष्ट्रपति जिमी कार्टर खुबसूरत चेहरा भी कार्टून बन जाता हे

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर का जो इस देश के सबसे अधिक उम्र वाले राष्ट्रपति थे, सोमवार को 100 वर्ष की उम्र में निधन हो गया।

पार्सटुडे की रिपोर्ट के अनुसार जिमी कार्टर के बेटे ने एलान किया है कि जा᳴र्जिया में जिमी कार्टर का उनके मकान में निधन हो गया। इससे पहले नवंबर 2023 में 96 साल की उम्र में जिमी कार्टर की पत्नी Rosalyn का निधन हो गया था।

जिमी कार्टर और Rosalyn ने 77 साल संयुक्त जीवन बिताया जो अमेरिकी राष्ट्रपतियों के मध्य एक रिकार्ड है। वर्ष 1979 में ईरान की इस्लामी क्रांति के दौरान जिमी कार्टर अमेरिका के राष्ट्रपति थे। इसी प्रकार तेहरान में अमेरिका के जासूसी अड्डे पर नियंत्रण करने के दौरान भी वह अमेरिका के राष्ट्रपति थे।

जिमी कार्टर ने तेहरान में अमेरिकी जासूसों को आज़ाद कराने की कार्यवाही का आदेश दिया था परंतु ईरान के तबस मरुस्थल में रेतीला तूफ़ान आ गया जिसकी वजह से यह कार्यवाही नाकाम हो गयी और वर्ष 1980 के चुनाव में जिमी कार्टर रोनाल्ड रीगन से चुनाव हार गये।

ईरान में अमेरिकी जासूसों की रिहाई 444 दिन लंबी खिंची जो जिमी कार्टर की पराजय और राजनीति की दुनिया से सन्यास लेने का मुख्य कारण थी। MM