छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर के परिजनों को दस लाख रुपये का मुआवज़ा देने की घोषणा की है.
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंगलवार को इसकी घोषणा करते हुए कहा, "उनके परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता देंगे और उनके नाम से एक पत्रकार भवन का भी निर्माण कराएंगे."
माओवाद प्रभावित बीजापुर में स्वतंत्र पत्रकार मुकेश चंद्राकर की एक जनवरी की रात हत्या कर दी गई थी.
हत्या कर के उनका शव सेप्टिक टैंक में डाल दिया गया था और उसके ऊपर सीमेंट की ढलाई कर दी गई थी.
हत्या के आरोप भारतीय जनता पार्टी के करीबी !!!!
उनकी हत्या के आरोप में बीजापुर के ही एक बड़े ठेकेदार सुरेश चंद्रकार, उनके दो भाइयों और सुपरवाइजर को गिरफ़्तार कर जेल भेजा गया है.
जांच के लिए गठित एसआईटी ने कहा है कि सुरेश चंद्रकार जिस सड़क का निर्माण कर रहे थे, उसमें गड़बड़ी की रिपोर्टिंग के कारण मुकेश चंद्राकर की हत्या की गई थी.