संजय राउत ने कहा, "निश्चित ही 'इंडिया' गठबंधन चलेगा. हम गठबंधन को जिंदा नहीं रखेंगे तो विपक्ष जिंदा नहीं रहेगा."
महाराष्ट्र में स्थानीय निकाय चुनाव शिवसेना (यूबीटी) ने अकेले लड़ने की घोषणा पर संजय राउत ने कहा, "लोकल बॉडी के चुनाव कार्यकर्ताओं के होते हैं और यहां गठबंधन करना मुश्किल होता है."
दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बीच गठबंधन नहीं होने के सवाल पर संजय राउत ने कहा, " ये बात सही है कि 'इंडिया' गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए ही बना था, लेकिन इसे बरकरार रखना देश और लोकतंत्र की ज़रूरत है."
"दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को लगता है कि उनकी अपनी ताकत है. दोनों लोकसभा चुनाव में मिलकर लड़े थे, लेकिन एक भी सीट नहीं जीत पाए."
संजय राउत ने कहा, "कांग्रेस गठबंधन में बड़ी और राष्ट्रीय पार्टी है. हम सबको एक साथ लेकर चलने की जिम्मेदारी कांग्रेस की होनी चाहिए."
'इंडिया' गठबंधन में शामिल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी दिल्ली विधानसभा चुनाव साथ नहीं लड़ रही है.
वहीं हाल ही में बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने भी कहा था कि गठबंधन लोकसभा चुनाव के लिए हुआ था.
अब महाऱाष्ट्र में शिवसेना (यूबीटी) के स्थानीय निकाय चुनाव अकेले लड़ने की घोषणा से 'इंडिया' गठबंधन पर सवाल उठ रहे हैं.