आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आम आदमी पार्टी और पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की शिकायत पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा के ख़िलाफ़ चुनाव आयोग ने कार्रवाई की है.
न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने नई दिल्ली जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के हवाले से बताया कि प्रवेश वर्मा पर लगाए गए आदर्श आचार संहिता उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए मामले को पुलिस को भेज दिया है.
'आप' की लीगल सेल और केजरीवाल ने अपनी शिकायत में ‘हर घर नौकरी’ अभियान के तहत लोगों का पंजीकरण करने के लिए रोजगार शिविर लगाने और वर्मा पर 1100 रुपये बांटे जाने का आरोप लगाया.
नई दिल्ली पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का चुनावी क्षेत्र है. इस बार बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को यहां से अपना उम्मीदवार बनाया है.वहीं, कांग्रेस ने संदीप दीक्षित को इस सीट से टिकट दिया है.