Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 14 January 2025

फ़लस्तीनी नेता का दावा- हमास समझौते के लिए तैयार, इसराइल की प्रतिक्रिया का इंतज़ार

फ़लस्तीनी नेता का दावा- हमास समझौते के लिए तैयार, इसराइल की प्रतिक्रिया का इंतज़ार
फ़लस्तीन के नेता मानते हैं कि इसराइल के प्रधानमंत्री बिन्यामिन नेतन्याहू पर भी दबाव बढ़ रहा है.

वेस्ट बैंक की एक राजनीतिक पार्टी फ़लस्तीनी नेशनल इनिशिएटिव के नेता ने बीबीसी से कहा है कि उनका मानना है कि हमास ने समझौता स्वीकार कर लिया है.

मुस्तफ़ा बरघोती ने बीबीसी रेडियो फ़ॉर वर्ल्ड के एक कार्यक्रम में कहा, ''समझौता तैयार है. मुझे लगता है कि फ़लस्तीनी पक्ष भी इस पर राज़ी है. वो भी इसे स्वीकार कर चुका है. उनको इसराइल की आख़िरी प्रतिक्रिया का इंतज़ार है.''

उन्होंने कहा, ''हम समझौता होने के क़रीब पहुंच चुके हैं. यह किसी भी समय हो सकता है. नेतन्याहू अब और ज़्यादा दबाव नहीं झेल सकते हैं, जो उन पर इसराइल के अंदर और बाहर दोनों तरफ से बढ़ रहा है. खास तौर पर ट्रंप की ओर से आने वाला दबाव.”

हमास के रवैये पर उन्होंने कहा, '' हां, मैं यह कह सकता हूं कि हमास ने भी समझौते की शर्तों को मान लिया है. वैसे यह पहली बार नहीं है. इस समझौते के बारे में पहले भी बात हो चुकी है. इसे जुलाई में प्रस्तावित किया गया था. वो तो नेतन्याहू थे, जो इसे कमज़ोर कर रहे थे.''

''हम इस प्रक्रिया में पिछले छह महीने में 10 हज़ार से ज़्यादा ज़िंदगियां खो चुके हैं.''