Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 27 February 2025

बिहारः तेजस्वी यादव ने कहा- नीतीश हमारे बुज़ुर्ग हैं, हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन...

बिहारः तेजस्वी यादव ने कहा- नीतीश हमारे बुज़ुर्ग हैं, हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन...
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर टिप्पणी की

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट का विस्तार किया. इस पर बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने टिप्पणी की.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक उन्होंने कहा, “यह आख़िरी बार है जब नीतीश कुमार मंत्रिमंडल का विस्तार कर रहे हैं. अब मौका मिलने वाला नहीं है. बिहार की जनता 2025 में एनडीए मुक्त सरकार बनाने जा रही है.”

तेजस्वी ने कहा, “इस बार हमें पूरा भरोसा है कि हम लोगों को मौका मिलेगा. पूरे बिहार के लोग, हर जात के लोग, हर वर्ग के लोग, बिहार को आगे बढ़ाना चाहते हैं.”

उन्होंने कहा, “नीतीश कुमार हमारे बुजुर्ग हैं, इसलिए हम आदर-सम्मान करते हैं. लेकिन, अब बिहार चलाने लायक वो सक्षम नहीं रह गए. वो योग्य नहीं रह गए. थके हुए हैं. न कोई विज़न है. उनके पास न कोई रोडमैप है.”

“नरेंद्र मोदी जी आए या कोई आए, बिहार को बिहार का बेटा और बिहारी मिलकर ही आगे बढ़ाएंगे, कोई गुजरात का गुजराती आकर बिहार को आगे बढ़ाने वाला नहीं है.”