Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Thursday, 27 February 2025

पुतिन ने वेस्टर्न एलीट क्लास पर लगाया शांति वार्ता को पटरी से उतारने का आरोप

पुतिन ने वेस्टर्न एलीट क्लास पर लगाया शांति वार्ता को पटरी से उतारने का आरोप
रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पश्चिमी देशों पर निशाना साधा है

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह दावा किया है कि ‘पश्चिम का कुलीन वर्ग’ अमेरिका के साथ शुरू हुई रूस की बातचीत को नाकाम करने की कोशिश कर रहा है.

राष्ट्रपति पुतिन ने कहा, “हम यह समझते हैं कि रूस और अमेरिका के बीच फ़िर संपर्क शुरू होने से सभी ख़ुश नहीं हैं.”

“पश्चिम का कुलीन वर्ग अभी भी दुनिया में अस्थिरता पैदा करने के लिए आतुर है. यही ताक़तें दोनों देशों के बीच शुरू हुई बातचीत को रोकने के लिए ऐसे प्रयास करेंगी.”

पुतिन ने कहा, “हमें ऐसे प्रयासों को नाकाम करने के लिए राजनयिक स्तर पर हर संभव क़दम उठाना चाहिए और विशेष सेवाओं का इस्तेमाल करना चाहिए.”

रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को ख़त्म करने के लिए अमेरिका और रूस की ओर से सऊदी अरब में बातचीत शुरू करने की बात कही गई थी.

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने इसी बातचीत को लेकर पश्चिमी देशों पर निशाना साधा है.

न्यूज़ एजेंसी एएफ़पी और रायटर्स के अनुसार, राष्ट्रपति पुतिन ने रूस की एफ़एसबी सिक्योरिटी एजेंसी के साथ हुई मीटिंग में कहा, “अमेरिका के नए प्रशासन के साथ हुई पहली मुलाक़ात एक उम्मीद जगाती है. इसके तहत दोनों देश अपने संबंधों को फ़िर से स्थापित करना चाहते हैं.”

इस बीच, रूस की तास न्यूज़ एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक़, रूस और अमेरिका के प्रतिनिधिमंडल के बीच इस्ताम्बुल में बातचीत हुई है.

दोनों देशों के प्रतिनिधियों के बीच 6 घंटे से ज़्यादा समय तक बातचीत हुई. इस बातचीत का मक़सद अमेरिका और रूस के बीच जारी मतभेदों को दूर करना था.