दिल्ली की मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी रविवार सुबह दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना के राज निवास जाकर उनको अपना इस्तीफ़ा सौंप दिया. राज निवास दिल्ली के एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी गई है.
राज निवास की सोशल मीडिया पोस्ट में फ़ोटो शेयर करते हुए लिखा गया, "सम्माननीय उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने आदरणीय मुख्यमंत्री आतिशी का इस्तीफ़ा स्वीकार किया. उपराज्यपाल ने आतिशी से कहा कि नई सरकार के गठन तक वो पद पर बनी रहें."
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजे 8 फ़रवरी को घोषित हुए थे. इन नतीजों में भाजपा ने 48 सीटें जीतीं जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई.
27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है.