दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा 48 सीटें जीतकर सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. क्या इन नतीजों का बिहार के चुनाव पर कोई असर पड़ेगा? इस सवाल के जवाब में तेजस्वी यादव ने बीजेपी को नसीहत दी है.
बिहार के पूर्व उप-मुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार, बिहार है. यह समझना पड़ेगा उनको (बीजेपी).”
इससे पहले, दिल्ली चुनाव के नतीजों में भाजपा को मिली जीत पर तेजस्वी ने कहा, “जनता मालिक है लोकतंत्र में, जिसे जनता चुनती है, उसकी सरकार बनती है लोकतंत्र में. यही लोकतंत्र की ख़ूबसूरती है.”
“आशा है कि भाजपा के लोगों ने जो वादे किए हैं, उन वादों को पूरा करे. उम्मीद है कि जुमलेबाज़ी तक ही सीमित न रहे.”
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में भाजपा ने 48 सीटें जीतीं जबकि आम आदमी पार्टी 22 सीटें जीत पाई. 27 साल बाद दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को पूर्ण बहुमत मिला है.