Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 2 February 2025

इस अफ़्रीकी देश को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवायज़री, कहा- सुरक्षित जगह पर जाएं

इस अफ़्रीकी देश को लेकर विदेश मंत्रालय ने जारी की एडवायज़री, कहा- सुरक्षित जगह पर जाएं
एम23 विद्रोहियों का कहना है कि वह जातीय तुत्सी लोगों को उत्पीड़न से बचा रहे हैं

अफ़्रीकी देश कांगो में जारी संघर्ष को लेकर वहां रह रहे भारतीयों के लिए भारतीय दूतावास ने एडवायज़री जारी की है.

कांगो में मौजूद भारतीय दूतावास ने एडवायज़री में लोगों को सुरक्षित जगह पर जाने की सलाह दी है.

सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर किए एक पोस्ट में दूतावास ने लिखा, “किंशासा में स्थित भारतीय दूतावास कांगो के पूर्वी क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की निगरानी कर रहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ एम23 विद्रोही बुकावू से केवल 20-25 किलोमीटर दूर हैं.”

साथ ही एडवायज़री में कहा गया है, “सुरक्षा स्थिति को देखते हुए, हम फिर से सभी भारतीय नागरिकों से अपील करते हैं कि वे बुकावू में रहने के दौरान जितना संभव हो सुरक्षित स्थानों की ओर तुरंत चले जाएं.”

दूतावास ने आपात स्थिति के लिए हेल्पलाइन नंबर भी जारी किया है और वहां रह रहे लोगों से अपील की है कि पूछताछ के लिए और ज़रूरत पड़ने पर वो दूतावास से संपर्क करें.

इससे पहले जी-7 के विदेश मंत्रियों ने पूर्वी कांगो में रवांडा समर्थित एम23 विद्रोहियों के हमले की कड़ी निंदा की थी.

विद्रोहियों की कार्रवाई को इन नेताओं ने डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ़ कांगो (डीआरसी) की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का उल्लंघन बताया है. उन्होंने विशेष रूप से गोमा, मिनोवा और साके शहरों पर कब़्जे को लेकर अपनी चिंता भी व्यक्त की थी.

विद्रोहियों के बुकावू की ओर बढ़ने की ख़बरों के बीच, कांगो के पूर्वी क्षेत्र के कुछ हिस्सों के लोगों के पड़ोसी देशों की ओर भागने की खबरें भी मिल रही हैं.