दलित महिला की बेरहमी से हत्या पर मायावती और प्रियंका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है दलित पर अत्याचार जारी हे!!
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक दलित महिला की बेरहमी से हत्या पर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने प्रतिक्रिया दी है.
मायावती ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, “उत्तर प्रदेश के जिला अयोध्या के सहनवां में दलित परिवार की बेटी का शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला है.”
उन्होंने लिखा, “उसकी दोनों आँखें फोड़ दी गई हैं और अमानवीय व्यवहार भी हुआ है, यह बेहद दुखद व अति गंभीर मामला है.”
मायावती ने सरकार से इस मामले पर सख़्त कदम उठाने की अपील की है.
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने भी इस मामले पर नाराज़गी जताई है और सरकार पर निशाना साधा है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, "अयोध्या में भागवत कथा सुनने गई एक दलित बच्ची के साथ जिस तरह की बर्बरता हुई, उसे सुनकर किसी भी इंसान की रूह कांप जाए."
उन्होंने लिखा, "बच्ची तीन दिन से गायब थी लेकिन पुलिस ने कुछ नहीं किया. बीजेपी के जंगलराज में दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों और गरीबों की चीख कोई सुनने वाला नहीं है."
प्रियंका गांधी ने मांग करते हुए कहा कि अत्याचार करने वाले दोषियों के साथ-साथ ज़िम्मेदार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई हो.
शनिवार को अयोध्या में एक दलित महिला का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला था.
परिवार के मुताबिक़ मृतिका की आंखें जबरन निकाल ली गईं थी और उसके शरीर की हड्डियां भी टूटी हुई पाई गईं हैं.
वहीं अधिकारियों का कहना है कि उन्हें शक़ है कि महिला को सामूहिक हमले का सामना करना पड़ा है.