बीजेपी नेता और हरियाणा सरकार में मंत्री अनिल विज ने पार्टी की ओर से कारण बताओ नोटिस मिलने पर मंगलवार को प्रतिक्रिया दी.
अनिल विज ने कहा, "जवाब दे देंगे. कारण बताओ नोटिस भी आपके (मीडिया) माध्यम से सामने आया है. जवाब आपके माध्यम से नहीं देना, पार्टी को देना है."
"मैं तीन दिन से बेंगलुरु में था. अब घर जाऊंगा और ठंडे पानी से नहाऊंगा. रोटी खाऊंगा और फिर बैठकर जवाब लिख दूंगा. इसे हाईकमान को भेज दूंगा."
न्यूज़ एजेंसी एएनआई और पीटीआई के मुताबिक, अनिल विज को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और हरियाणा बीजेपी के प्रमुख मोहन लाल बडौली पर टिप्पणी करने पर सोमवार को पार्टी ने कारण बताओ नोटिस जारी किया है.