हमास के वरिष्ठ नेता डॉक्टर बासिम नईम ने इसराइल के साथ हुए युद्धविराम समझौते पर कहा है कि अगर हालात में सुधार होता है तो वो बंधकों को रिहा करने को तैयार हैं.
डॉ बासिम नईम ने बीबीसी से कहा कि हमास समझौते को लेकर प्रतिबद्ध है और स्थिति में सुधार होने पर अगले शनिवार को वो बंधकों को सौंपने के लिए तैयार है.
उन्होंने कहा कि समझौते का लगातार उल्लंघन इसे कमजोर करेगा.
हमास ने सोमवार को बयान जारी कर कहा था कि वो बंधकों की रिहाई रोक रहा है क्योंकि इसराइल युद्धविराम समझौते का उल्लंघन कर रहा है.
हमास के बयान पर इसराइल ने कहा था कि बंधकों को रिहा न करना समझौते का पूरी तरह से उल्लंघन है.
हमास और इसराइल के बीच हुआ युद्धविराम समझौता 19 जनवरी को लागू हुआ था. इसके बाद से हमास ने 16 इसराइली और पांच थाई बंधकों को रिहा कर दिया है.
इसके बदले इसराइल ने 566 फ़लस्तीनी क़ैदियों को रिहा किया है.