सीरिया के अंतरिम राष्ट्रपति अहमद अल-शरा सऊदी अरब के दौरे पर हैं, जहां उन्होंने सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से मुलाकात की है.
सीरिया के पूर्व राष्ट्रपति बशर अल-असद को सत्ता से बेदख़ल करने के बाद यह उनकी पहली विदेश यात्रा है.
एक दशक से ज़्यादा के वक्त से गृह युद्ध की मार झेल चुके सीरिया के नए अधिकारी देश के पुनर्निर्माण और अपनी अर्थव्यवस्था को फिर से खड़ा करने के लिए अमीर खाड़ी देशों पर भरोसा कर रहे हैं.
वहीं अहमद अल-शरा के हाथ में कमान आने के बाद से अरब के सुन्नी मुस्लिम बहुल देशों के साथ सीरिया की बातचीत शुरू हो गई है.
असद शासन में ईरान और रूस का क़रीबी रहा सीरिया अब सऊदी अरब इजरायल और पश्चिमी जगत के नज़दीक जाता दिख रहा है