अमेरिका द्वारा यूक्रेन की सैनिक सहायता रोक दिये जाने के बाद ब्रिटेन ने यूक्रेन को Storm Shadow नामक जो मिसाइलें दी थीं वे बेकार हो गयीं हैं।
Storm Shadow एक क्रूज़ मिसाइल है जिसे रूस-यूक्रेन युद्ध के दौरान ब्रिटेन ने यूक्रेनी सेना को दिया है।
स्टॉर्म शैडो एक क्रूज मिसाइल है, जिसको यूके और फ्रांस ने तैयार किया है. यह एक शक्तिशाली मिसाइल है जो बंकर और गोला-बारूद के भंडारण जैसे टारगेट को तहस-नहस कर सकती है. इस मिसाइल की 250 किलोमीटर (155 मील) तक की रेंज है. लेकिन रुस मे वो नाकाम रही हे।