Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 6 April 2025

गुजरात में कांग्रेस के अधिवेशन से पहले सचिन पायलट 'पार्टी में बदलाव' पर क्या बोले?

गुजरात में कांग्रेस के अधिवेशन से पहले सचिन पायलट 'पार्टी में बदलाव' पर क्या बोले?
सचिन पायलट ने कहा है कि गुजरात में होने जा रहा कांग्रेस का अधिवेशन अहम है.

गुजरात के अहमदाबाद में 8-9 अप्रैल को कांग्रेस का राष्ट्रीय अधिवेशन होने जा रहा है. इससे पहले कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने रविवार को कहा कि पार्टी में पीढ़ीगत बदलाव की प्रक्रिया चल रही है.

1सवाल 
@सचिन पायलट ऐ हे गुजरात कोंग्रेस के पुराने कार्यकर के सवाल जिसका कोंग्रेस के कोई नेता के पास कोई जवाब नही 

2 सवाल
@सचिन पायलट  गुजरात कोंग्रेस मे संधी विचार धारा वाले इधर-उधर मिलकर मोज ले रहे हे उसपर ना गुजरात कोंग्रेस ने ध्यान दिया ना केन्द्रीय कोंग्रेस कमीटी ने 

3 सवाल 
@सचिन पायलट  ऐक बार जरुर पूछना की पिछ्ल दो साल मे गुजरात कोंग्रेस के पूराने कार्यक्रर के कितने  MAIL आए हे उनमे से कितने को जवाब दिए ?

4 सवाल
@सचिन पायलट  अब कोंग्रेस के पुराने कार्यकर भी मानने लगे हे भाजप-कोंग्रेस ऐक सिक्कका दो पहलू हे 

पायलट ने कहा कि युवा नेता उन्हें सौंपी गई ज़िम्मेदारियों को निभा रहे हैं. उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि जवाबदेही के साथ-साथ विचारधारा को मजबूत करना आगे बढ़ने का नारा होगा.

5 सवाल 
@सचिन पायलट गुजरात के पुराने ओर प्रखर कांग्रेसी से हाल के कुछ सेटिंग बाज कोंग्रेसी नेता ओ का कांग्रेस पर कब्जा हे जब तक ऐसे नेता ओ से कोंग्रेस आजाद नही होगी पुराने और प्रखर कोंग्रेसी कोंग्रेस से दुर रहना कोंग्रेस को ऐक ओर हार का सामना कर ना तय हे 

समाचार एजेंसी पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में पायलट ने कहा कि गुजरात में होने जा रहा कांग्रेस का अधिवेशन अहम है क्योंकि यह ऐसे समय में हो रहा है, जब गुजरात में पार्टी को मजबूत करने और वहां अपना पिछला गौरव हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.

उन्होंने यह भी कहा कि पार्टी भले ही लोकसभा चुनावों के बाद कुछ राज्यों में चुनाव हार गई हो, लेकिन पार्टी ने लड़ने के लिए दृढ़ विश्वास या जोश नहीं खोया है.

6 सवाल
@सचिन पायलट गुजरात कोंग्रेस के वफादार कार्यकर को नजरअंदाज करके चुनाव जीतने का शेख चिल्ली 
 के ख्वाब के बराबर हे

वहीं, अधिवेशन में हिस्सा लेने के लिए अहमदाबाद पहुंचे कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, "आने वाले दिनों में बहुत कुछ बदलेगा. मौसम बदलेगा, फ़िज़ा बदलेगी और (गुजरात में) सरकार भी बदलेगी."

लेकिन कोंग्रेस नही बदले गी