उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन के काफ़िले पर हमला हुआ है.
पुलिस ने इस मामले में एफ़आईआर दर्ज कर ली है. यह हमला उस समय हुआ जब रामजी लाल सुमन एक दलित परिवार से मुलाक़ात करने के लिए बुलंदशहर जा रहे थे.
इसी दौरान जब वो अलीगढ़ के गबाना टोल प्लाजा के पास पहुंचे तो सोमना गांव के पास लोगों ने उनके काफ़िले में शामिल गाड़ियों पर टायर फेंके.
इस घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके़ पर पहुंची और मामले को शांत कराने की कोशिश की.
रामजी लाल सुमन ने पिछले दिनों राज्यसभा में राणा सांगा को लेकर एक बयान दिया था, जिस पर काफ़ी विवाद हुआ था.
इस मामले को लेकर अलीगढ़ के एसपी सिटी मृगांक शेखर पाठक ने कहा, "कुछ लोगों ने सांसद रामजी लाल सुमन के काफिले पर टायर फेंका था. इस संबंध में क़ानूनी कार्रवाई की जा रही है. सांसद रामजी लाल सुरक्षित हैं और काफिले में शामिल किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है."