जम्मू-कश्मीर के रामबन में एक सैन्य गाड़ी क़रीब 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई. इस घटना में तीन सैनिकों की मौत हो गई.
पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में ऐसा लगता है कि गाड़ी का नियंत्रण खोने की वजह से गाड़ी खाई में गिरी.
रामबन एसएसपी कुलबीर सिंह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कहा, "एक बहुत दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई है, जिसमें एक आर्मी गाड़ी, जो कि काफिले का हिस्सा था उसके ड्राइवर ने इसका कंट्रोल खो दिया और ये गाड़ी नीचे खाई में जा गिरी, जो लगभग 500 मीटर गहरी है."
पुलिस के मुताबिक़, इस गाड़ी में तीन लोग सवार थे और तीनों की मौत हो गई है.
एसएसपी कुलबीर सिंह का कहना है कि शुरुआती जांच में हमें एक नट-बोल्ट मिला, जो गाड़ी के स्टीयरिंग का हो सकता है. हालांकि जांच के बाद ही इसका सही पता लगेगा.