Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 18 May 2025

महाराष्ट्र के सोलापुर में फ़ैक्टरी में आग: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत

महाराष्ट्र के सोलापुर में फ़ैक्टरी में आग: एक ही परिवार के चार लोगों की मौत
सोलापुर में एक मिल में आग लगने से 8 लोगों की मौत हो गई

महाराष्ट्र के सोलापुर में एक फ़ैक्टरी में आग लगने से कम से कम 8 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें एक ही परिवार के चार सदस्य शामिल हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ इस हादसे में मारे गए लोगों में तीन महिलाएं और एक बच्चा भी शामिल है.

शुरुआती तौर पर इस हादसे के पीछे शॉर्ट सर्किट को वजह बताया जा रहा है. यह हादसा सोलापुर के सेंट्रल टेक्सटाइल्स मिल में हुआ है.

हादसे में मारे गए लोगों में फ़ैक्टरी के मालिक हाजी उस्मान हसनभाई मंसूरी और उनके परिवार के तीन सदस्य हैं, जिनमें उनका डेढ़ साल का पोता भी शामिल है. इसके साथ ही हादसे में चार मज़दूरों की भी मौत हुई है.

इस हादसे को लेकर प्रधानमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में अफ़सोस जताया है.

पीएमओ ने लिखा है, "महाराष्ट्र के सोलापुर में आग लगने से हुए हादसे में लोगों की मौत से दुःख हुआ है."

जिन लोगों ने इस हादसे में अपनों को खोया है उनके प्रति पीएमओ ने सद्भावना व्यक्त की है और घायलों के जल्द ठीक होने की कामना की है.

पीएमओ ने हादसे में मारे गए लोगों के क़रीबी परिजन को 2-2 लाख़ रुपये और घायलों को 50-50 हज़ार रुपये के मुआवज़े की घोषणा भी की है.