रूस ने यूक्रेन पर अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया, जिसमें 728 ड्रोन और 13 क्रूज व बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल किया गया। यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर ज़ेलेंस्की ने इस हमले की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि रूस ने कई शहरों को कई चरणों में निशाना बनाया। उन्होंने इसे शांति और संघर्ष विराम के प्रयासों को ठुकराने वाला कदम बताया, खासकर जब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शांति स्थापना के लिए कोशिशें तेज हैं।
हमला उस समय हुआ, जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूक्रेन को और हथियार भेजने की घोषणा की थी। मंगलवार को ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रति अपनी नाराजगी जाहिर की, यह कहते हुए कि पुतिन की मधुर बातें "बेकार" साबित होती हैं। ट्रंप ने एक कैबिनेट बैठक में कहा, "पुतिन हमेशा अच्छे से पेश आते हैं, लेकिन यह सब निरर्थक है।" दूसरी ओर, क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेस्कोव ने ट्रंप के कठोर शब्दों को "भावनात्मक प्रतिक्रिया" करार देते हुए स्थिति पर शांति बनाए रखने की बात कही।
यूक्रेन की वायु सेना ने बताया कि 718 हवाई हथियारों को निष्प्रभावी किया गया, लेकिन कुछ मिसाइलों ने नुकसान पहुंचाया। कीव में धुएं का गुबार छाया रहा, और कई इमारतों, रेल ढांचे और स्कूलों को नुकसान पहुंचा। यह हमला रूस के हाल के हवाई हमलों की कड़ी में ताजा है, जो शांति वार्ताओं के बावजूद लगातार बढ़ रहे हैं।