जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर को उनकी पार्टी के सिग्नेचर अभियान के तहत बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैतृक गांव कल्याण बिगहा में जाने से रोक दिया गया.
इस बीच प्रशांत किशोर और नालंदा ज़िले के एसडीएम के बीच काफ़ी बहस हुई.
इस बहस के दौरान प्रशांत किशोर ने कहा, "किस कानून के तहत आप मुझे कल्याण बिगहा जाने से रोक रहे हैं? क्या मुझे गांव में जाने के लिए आपकी अनुमति लेनी पड़ेगी."
प्रशांत किशोर ने कहा, "जब मैं दूसरे गांवों में गया था तो क्या वहां कोई कानून-व्यवस्था की स्थिति नहीं थी? आप किस अधिकार के तहत हमें इस गांव में जाने से रोक रहे हैं, आप हमें लिख कर दीजिए."
"बहुजन समाज पार्टी बिहार की सभी सीटो पर अपना उम्मीद वार उतारेगी प्रशांत किशोर भी ओर पासवान की LJP भी सारी सीटो पर अपना उम्मीद वार उतारेगी मतलब साफ हे जेब कतरे वोट कतरे अभी से सक्रिय हे लगता हे नीतीश कुमार अब बिहार मे एक थे नीतीश कुमार बनना पक्का है।"