रथयात्रा में हाथी पागल हो गया और रथयात्रा के बाद इंसान पागल हो गया। 27 जून, 2025 को अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ की 148वीं रथयात्रा भव्य रूप से आयोजित हुई, जिसमें लाखों भक्त और 18 गजराज शामिल हुए। हालांकि, खड़िया क्षेत्र में एक हाथी बेकाबू हो गया, जिससे भगदड़ मच गई। बेहरथणियों की मदद से हाथी को काबू में कर जगन्नाथ मंदिर ले जाया गया। इस घटना के एक दिन बाद एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया, जिसमें महावत द्वारा गजराज को क्रूरता से पीटते हुए देखा गया। यह वीडियो वायरल होने के बाद पशुप्रेमियों और नागरिकों में भारी रोष फैल गया।
जगन्नाथ मंदिर के महंत दिलीपदासजी महाराज ने स्पष्ट किया कि हाथी को नुकसान पहुंचाने के इरादे के बिना, उसे समझाने के तरीके से मारा गया था, और वीडियो में दिख रहा हाथी रथयात्रा का नहीं है। जोतिर्नाथ महाराज ने हाथी पर क्रूरता का आरोप लगाते हुए प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाए हैं। लोगों में इस मामले को लेकर भारी चर्चा है, और मंदिर के महंत, ट्रस्टी या पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई होगी या नहीं, इसकी प्रतीक्षा की जा रही है। फिलहाल इस वीडियो को लेकर आम नागरिकों और पशुप्रेमियों में रोष की भावना फैल रही है।