यमन, 9 जुलाई 2025: यमन के तट के पास लाल सागर में लाइबेरियाई ध्वज वाले मालवाहक जहाज इटरनिटी सी पर हुए एक भीषण हमले में चालक दल के दो सदस्यों की मौत हो गई। अंतरराष्ट्रीय समुद्री संगठन में लाइबेरिया के प्रतिनिधि ने इस हमले की पुष्टि करते हुए बताया कि हमले में दो नाविक मारे गए।
यूके मैरीटाइम ट्रेड ऑपरेशन्स एजेंसी के अनुसार, हमलावरों ने छोटी नावों से रॉकेट-प्रोपेल्ड ग्रेनेड (आरपीजी) दागे, जिससे जहाज को भारी नुकसान पहुंचा। हमले के बाद जहाज समुद्र में एक ओर झुक गया है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है।
रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, इटरनिटी सी पर चालक दल के कुल 22 सदस्य सवार थे, जिनमें 11 फिलीपींस और एक रूस के नागरिक शामिल हैं। अभी तक किसी भी संगठन या गुट ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हमले के कारणों और परिस्थितियों की जांच जारी है। यह घटना लाल सागर में समुद्री व्यापार और नाविकों की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा रही है। अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इस क्षेत्र में जहाजों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कदम उठाने की मांग की जा रही है।