उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में अवैध खनन की जांच के दौरान खनन सर्वेक्षक योगेश शुक्ला पर गाड़ी चढ़ाने की सनसनीखेज कोशिश की गई। यह घटना राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी खनन बैरियर पर हुई, जब बिना परमिट खनिज लदी गाड़ियों को रोकने की कोशिश की जा रही थी। राबर्ट्सगंज क्षेत्राधिकारी (सीओ) रणधीर मिश्रा ने बताया कि तीन गाड़ियां तेज गति से आ रही थीं। खनन सर्वेक्षक योगेश शुक्ला और पुलिस टीम ने इन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ियां नहीं रुकीं और सर्वेक्षक पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठे हैं। जांच में गाड़ियों को रोकने के पुलिस के तरीके को सही नहीं पाया गया, जिसके चलते विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। योगेश शुक्ला की तहरीर पर राबर्ट्सगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों को ट्रकों पर पत्थर फेंकते और उन्हें रोकने की कोशिश करते देखा जा सकता है। मामले की जांच जारी है।
सोनभद्र में अवैध खनन की जांच के दौरान खनन सर्वेक्षक पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, FIR दर्ज