Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Sunday, 14 September 2025

सोनभद्र में अवैध खनन की जांच के दौरान खनन सर्वेक्षक पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, FIR दर्ज

सोनभद्र में अवैध खनन की जांच के दौरान खनन सर्वेक्षक पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश, FIR दर्ज
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में अवैध खनन की जांच के दौरान खनन सर्वेक्षक योगेश शुक्ला पर गाड़ी चढ़ाने की सनसनीखेज कोशिश की गई। यह घटना राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र के मारकुंडी खनन बैरियर पर हुई, जब बिना परमिट खनिज लदी गाड़ियों को रोकने की कोशिश की जा रही थी। राबर्ट्सगंज क्षेत्राधिकारी (सीओ) रणधीर मिश्रा ने बताया कि तीन गाड़ियां तेज गति से आ रही थीं। खनन सर्वेक्षक योगेश शुक्ला और पुलिस टीम ने इन्हें रोकने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ियां नहीं रुकीं और सर्वेक्षक पर जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की गई। इस मामले में पुलिस की कार्रवाई पर भी सवाल उठे हैं। जांच में गाड़ियों को रोकने के पुलिस के तरीके को सही नहीं पाया गया, जिसके चलते विभागीय कार्रवाई शुरू की गई है। योगेश शुक्ला की तहरीर पर राबर्ट्सगंज थाने में एफआईआर दर्ज की गई है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों को ट्रकों पर पत्थर फेंकते और उन्हें रोकने की कोशिश करते देखा जा सकता है। मामले की जांच जारी है।