Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Wednesday, 15 October 2025

मैथिली ठाकुर अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव, बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची

मैथिली ठाकुर अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव, बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची
मैथिली ठाकुर अलीनगर से लड़ेंगी चुनाव, बीजेपी ने जारी की दूसरी सूची

बीजेपी ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की है.

इस सूची में 12 नाम हैं जिसमें मैथिली ठाकुर को अलीनगर से टिकट दिया गया है.

वह गीतों, शास्त्रीय और भजन गायन के लिए काफ़ी चर्चित हैं.

एक दिन पहले ही मैथिली ठाकुर ने पटना में बीजेपी की सदस्या ली थी और कहा था कि ‘वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से प्रभावित हैं और नीतीश कुमार से प्रेरित होकर उनके सहयोग के लिए खड़ी हैं.’

इस सूची में दो अनुसूचित जाति और दो महिला उम्मीदवारों को जगह मिली है.

इसमें मुजफ़्फ़रपुर से रंजन कुमार को टिकट दिया गया है वहीं पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को बक्सर से टिकट दिया गया है.

इससे पहले मंगलवार को बीजेपी ने 71 नामों की पहली सूची जारी की थी.

इसमें बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव के अलावा कई मौजूदा विधायकों को टिकट नहीं मिला था.