Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Tuesday, 28 October 2025

कंगना रनौत ने किसान आंदोलन ट्वीट विवाद पर बठिंडा कोर्ट में मांगी माफी: बोलीं- 'मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी'

कंगना रनौत ने किसान आंदोलन ट्वीट विवाद पर बठिंडा कोर्ट में मांगी माफी: बोलीं- 'मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी'
बठिंडा, 27 अक्टूबर 2025:

 बॉलीवुड अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत ने 2020 के किसान आंदोलन से जुड़े अपने विवादित ट्वीट पर बठिंडा कोर्ट में माफी मांगी। यह मामला बुजुर्ग किसान महिला महिंदर कौर द्वारा दायर मानहानि के मुकदमे से जुड़ा है। कंगना ने कोर्ट में कहा कि उनके ट्वीट से किसी की भावनाएं आहत हुईं, तो वे खेद प्रकट करती हैं। 

 विवाद की जड़ 2020 में किसान आंदोलन के दौरान कंगना ने एक ट्वीट में महिंदर कौर की तस्वीर को शाहीन बाग की दादी बिल्किस बानो से जोड़ा और लिखा कि ऐसी महिलाएं "100 रुपये में धरने पर बैठती हैं"। इस ट्वीट से किसानों में आक्रोश फैला, और महिंदर कौर ने मानहानि का केस दर्ज किया। कंगना ने बाद में ट्वीट हटा लिया, लेकिन विवाद बढ़ गया। 

कोर्ट में माफी सोमवार को भारी सुरक्षा के बीच कंगना बठिंडा कोर्ट पहुंचीं। उन्होंने महिंदर कौर के पति लाभ सिंह से हाथ जोड़कर माफी मांगी और कहा, "यह एक गलतफहमी थी। मैंने किसी व्यक्ति विशेष को निशाना नहीं बनाया। मेरी मंशा किसी को ठेस पहुंचाने की नहीं थी।" कोर्ट ने अगली सुनवाई 24 नवंबर को तय की है। ### पीड़ित पक्ष का रुख लाभ सिंह और उनके वकील ने माफी को अभी स्वीकार नहीं किया। किसान संगठनों ने भी कंगना से व्यक्तिगत रूप से महिंदर कौर से माफी मांगने की मांग की। यह विवाद कंगना के राजनीतिक करियर पर असर डाल सकता है, खासकर पंजाब में जहां किसान मुद्दे संवेदनशील हैं।