आतंकवादियों ने सोमालिया की राजधानी में एक होटल पर हमला किया और सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ कई घंटों तक चली और हुई गोलीबारी में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई। पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने यह जानकारी दी।
पुलिस और प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि इस हमले में 40 अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा कि मोगादेशो के मशहूर हयात होटल पर हुए हमले से बच्चों समेत कई लोगों को सुरक्षा बलों ने बचाया। होटल के बाहर धमाके से हमले की शुरुआत हुई जिसके बाद बंदूकधारी व्यक्ति होटल की इमारत में घुसे।
हमला शुरू होने के लगभग 24 घंटे बाद भी सोमाली सुरक्षाबल होटल में आतंकवादियों से जूझ रहे हैं। आतंकवादी गुट अल-शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।
होटल पर किया गया यह हमला, सोमालिया के नए नेता हसन शेख महमूद के मई में सत्ता संभालने के बाद हुई पहली सबसे बड़ी आतंकी घटना है। सोमालिया में अमेरिकी दूतावास ने ट्वीट कर कहा है कि वह हयात पर हमले की कड़ी निंदा करता है। mm