प्राप्त रिपोर्ट के मुताबिक़, इराक़ की स्पाइकर सैन्य छावनी में 2,000 सैन्य कैडेटों के भीषण नरसंहार में शामिल इराक़ के पूर्व तानाशाह सद्दाम के पोते अब्दुल्लाह नासिर अलसबआवी को लेबनान की इंटरपोल ने पकड़ लिया है। लेबनानी मीडिया के अनुसार, लेबनानी सुरक्षा के प्रमुख ब्रिगेडियर जनरल अब्बास इब्राहीम ने इंटरपोल के आदेश से अब्दुल्ला यासिर अलसबआवी की गिरफ़्तारी की घोषणा की। अलनशरा वेबसाइट के मुताबिक़, जनरल अब्बास इब्राहीम ने अब्दुल्लाह नासिर अलसबआवी की गिरफ़्तारी के बारे में कहा कि उन्हें इंटरपोल के आदेश पर और स्पाईकर सैन्य छावनी में नरसंहार के आरोप में गिरफ़्तार किया गया था।
याद रहे कि तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश के आतंकियों ने वर्ष 2014 में तिकरीत के निकट स्थित स्पाइकर छावनी पर हमला करके दो हज़ार सैन्य कैडेटों का अपहरण करने के बाद उनको गोलियों से भून दिया था। दाइश ने इस जनसंहार का एक वीडियो भी जारी किया था जिसमें बंदी बनाए गए कैडिटों को ज़मीन पर लिटाकर गोलियों से निशाना बनाया जा रहा था। इस सैन्य शिविर में हुआ यह दिल दहला देने वाला नरसंहार इराक़ में दाइश के भयानक अत्याचारों का प्रतीक बन गया और शायद इसे इराक़ी जनता के दिमाग़ से कभी नहीं मिटाया जा सकता। (RZ)