Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Saturday, 20 August 2022

डाॅलर और यूरो जैसी ज़हरीली करेंसियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगेः रूस

डाॅलर और यूरो जैसी ज़हरीली करेंसियों को बाहर का रास्ता दिखाएंगेः रूस
रूस का कहना है कि अपने व्यापार से वह डाॅलर और यूरो जैसी विषैली मुद्राओं को बाहर निकाल देगा।

रूस के विदेश उपमंत्री का कहना है कि अपने सहयोगियों के साथ व्यापार में हम यूरो और डाॅलर के साथ ही स्विफ्ट को भी निकाल बाहर करेंगे क्योंकि आर्थिक लेनदेन में यह बहुत ही ज़हरीले उपकरण हैं।

एलेक्ज़ेंडर पानकेन ने तास समाचार एजेन्सी से बात करते हुए बताया कि रूस को स्विफ़्ट या वैश्विक भुगतान प्रणाली के स्थान पर एक सुरक्षित विकल्प की ज़रूरत है।  उन्होंने कहा कि इस बारे में रूसी बैंकें एसपीएफएस या वित्तीय डेटा एक्सचेंज सिस्टम विकसित कर रही हैं।

एलेक्ज़ेंडर का कहना था कि व्यापारिक लेनदेन और पूंजी निवेश में रूस, हर हाल में डाॅलर और यूरो को हटाएगा।  रूसी विदेश उपमंत्री के अनुसार देश की बैंकों और उनके ग्राहकों को भुगतान करने में लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।  उनका कहना था कि मुझको विश्वास है कि दूसरे देश भी पश्चिमी देशों से इतर, इंटरबैंक सिस्टम बनाने की इच्छा रखते हैं।

रूस के विदेश उपमंत्री एलेक्ज़ेंडर कहते हैं कि विश्व के वर्तमान आर्थिक सिस्टम को अमरीका ने जन्म दिया है और वहीं उसका दुरूपयोग कर रहा है।  उन्होंने कहा कि आपातकाल परिस्थतियों में यह व्यवस्था अनुपयोगी है।  वे कहते हैं कि अमरीका, अपने राजनीतिक लक्ष्यों की पूर्ति के लिए वर्तमान समय की आर्थिक व्यवस्था को हथकण्डे के रूप में प्रयोग कर रहा है।