Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Monday, 22 August 2022

जिद्दा शिखर बैठक को संकट में बदल देना चाहता था इस्राईल मगर क्षेत्रीय देशों ने समझदारी का परिचय दियाः ईरान

जिद्दा शिखर बैठक को संकट में बदल देना चाहता था इस्राईल मगर क्षेत्रीय देशों ने समझदारी का परिचय दियाः ईरान
ईरान के विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने कहा कि ज़ायोनियों की वजह से इलाक़े में अशांति और अस्थिरता फैलती है।

संयुक्त अरब इमारात के विदेश मंत्री शैख़ अब्दुल्लाह बिन ज़ायद से टेलीफ़ोनी बातचीत में विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने आपसी सहयोग के विस्तार और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचार विमर्श करते हुए इस्राईल की विनाशकारी भूमिका पर टिप्पणी की।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने ईरान और इमारात के बीच बढ़ते सहयोग का स्वागत किया और इस्राईल के बारे में बात करते हुए कहा कि ज़ायोनी शासन ने कोशिश की कि हालिया जिद्दा शिखर बैठक को इलाक़े के लिए एक संकट में बदल दे लेकिन बैठक में भाग लेने वाले क्षेत्रीय देशों की समझदारी की वजह से क्षेत्रीय सहयोग, विकास और सुरक्षा जैसे विषयों पर अच्छी प्रगति हुई।

विदेश मंत्री ने परमाणु समझौते से संबंधित वार्ता के बारे में बात करते हुए कहा कि यूरोपीय संघ वार्ता को नतीजे तक पहुंचाने के लिए प्रयास कर रहा है और हम भी अच्छे नतीजे तक पहुंचने के लिए गंभीर है।

टेलीफ़ोनी वार्ता में इमारात के विदेश मंत्री शैख़ अब्दुल्लाह बिन ज़ाएद आले नहियान ने दोनों देशों के संयुक्त हितों पर बात करते हुए कहा कि दोनों देशों के अधिकारी चाहते हैं कि आपसी रिश्ते और सहयोग में विस्तार हो।

इमारात के विदेश मंत्री ने कहा कि हमें इस बात में कोई संदेह नहीं है कि आपसी संबंधों और सहयोग में हम नए अध्याय जोड़ सकते हैं और नए क्षितिज तैयार कर सकते हैं।

उन्होंने कहा कि ईरान की स्थिरता और प्रतिष्ठा हमारे लिए महत्वपूर्ण है, ईरान हमारा पड़ोसी और बंधु देश है, ईरान के विकास का हमारे देश पर अच्छा असर पड़ता है।