दिल्ली के उप मुख्यमंत्री सिसोदिया का कहना है कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से यह प्रस्ताव आया है कि अगर तुम बीजेपी में शामिल हो जाओ तो तुम्हारे ख़िलाफ़ ईडी और सीबीआई के सारे मामले बंद कर दिये जाएंगे।
मनीष सिसोदिया ने ट्वीट किया कि मेरे पास भाजपा का संदेश आया है कि आम आदमी पार्टी "आप" को तोड़कर भाजपा में आ जाओ तो तुम्हारे विरुद्ध सारे केस बंद करवा दिये जाएंगे।
वे लिखते हैं कि भाजपा को मेरा जवाब यह था कि मैं महाराणा प्रताप का वंशक हूं, राजपूत हूं। मैं अपना सिर कटवा लूंगा लेकिन भ्रष्टाचारियों और षडयंत्रकारियों के सामने झुकने वाला नहीं हूं। मेरे विरुद्ध सारे ही केस फ़र्ज़ी और झूठे हैं। उनका कहना था कि मैं मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने के लिए राजनीति में नहीं आया हूं। अरविंद केजरीवाल मेरे राजनीतिक गुरू हैं।
अहमदाबाद में सोमवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मैं उस समय हैरान रह गया जब एक व्यक्ति उनके पास यह संदेश लेकर आया कि उनके लिए भाजपा की ओर से यह प्रस्ताव हैं कि अगर "आप" को तोड़कर वे भाजपा में आ जाएं तो उनके खिलाफ दर्ज केस हटा लिए जाएंगे और उनको मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा।
याद रहे कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया, सोमवार को गुजरात के दौरे पर पहुंचे हैं। गुजरात में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। केजरीवाल को गुजरात में जनता का भारी समर्थन मिल रहा है। इस महीने वे चौथी बार गुजरात के दौरे पर गए हैं।