अमरीका ने अब यह बात औपचारिक रूप में स्वीकार की है कि म्यांमार के रोहिग्या समुदाय का जनसंहर किया गया है।
फ़्रांस प्रेस के अनुसार अमरीका के एक अधिकारी ने बताया है कि वाशिग्टन का मानना है कि म्यांमार में सत्ताधारी सेना ने रोहिंग्या अल्पसंख्यकों का नरसंहार किया। अमरीका ने इसे आधिकारिक रूप में मानवता के विरुद्ध अपराध माना है।
हालांकि अमरीका की ओर से यह स्वीकारोक्ति अब आई है कि म्यांमार की सेना ने वहां के रोहिंग्या मुसलमानों का जनसंहार किया है किंतु इस बात को बहुत पहले से स्वीकार किया जा चुका है कि म्यांमार की सेना ने रोहिग्या मुसलमानों के विरुद्ध अमानवीय हिंसक कार्यवाहियां की हैं।
म्यांमार की सेना इस देश के रोहिंग्या मुसलमानों का दमन करने के बाद अब इस देश में उन लोगों के विरुद्ध मैदान में आ गई है जो उसका विरोध करते हैं।
पहली फरवरी 2021 को म्यांमार की सेना ने वहां की निर्वाचित सरकार का तख्ता पलटकर सत्ता अपने हाथों में ले ली थी। अब वह अपना विरोध करने वाले हर व्यक्ति के पीछे पड़ गई है। यही कारण है कि सेना का विरोध करने वाले हज़ारों लोग इस समय सेना के डर से म्यांमार छोड़कर भाग रहे हैं।