Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Friday, 17 February 2023

200 आतंकवादी मारे गये

200 आतंकवादी मारे गये
सोमालिया की सरकार ने इस देश के दक्षिण में आतंकवादी गुट अश्शबाब के 200 सदस्यों के मारे जाने की सूचना दी है।

समाचार एजेन्सी इर्ना की रिपोर्ट के अनुसार सोमालिया के सूचना व प्रसारण मंत्री के सहायक ने बताया है कि मारे जाने वालों में इस आतंकवादी गुट के कई कमांडर भी शामिल हैं।

अब्दुर्रहमान युसूफ ने कहा कि सोमालिया की सेना ने प्राप्त गुप्त सूचना के अनुसार गुरूवार को अंतरराष्ट्रीय शांति सैनिकों के साथ हीर शबीली प्रांत के शबीली सफ्ली क्षेत्र के अंजी शहर में कार्यवाही की।

सोमालिया की सेना ने इससे पहले जुलाई 2022 को देश के केन्द्रीय क्षेत्रों को अश्शबाब के तत्वों से आज़ाद कराने के लिए कार्यवाही की थी। इसी प्रकार अब्दुर्रहमान युसूफ ने कहा कि गत 24 घंटों के दौरान अश्शबाब के खिलाफ सेना की कार्यवाही में इस गुट के कई कमांडर सहित 200 आतंकवादी मारे गये।

इसी प्रकार अब्दुर्रहमान युसूफ ने कहा कि इस गुट के सदस्यों के पास से भारी मात्रा में गोला बारूद भी बरामद किये गये जबकि कुछ घायल भी हुए हैं और उपचार के लिए उन्हें सैनिकों केन्द्रों में भर्ती करा दिया गया है। युसूफ ने कहा कि इस कार्यवाही के दौरान अश्शबाब के कई तत्वों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

ज्ञात रहे कि सोमालिया, इथोपिया, जिबूती और कीनिया के प्रतिरक्षामंत्रियों ने जारी महीने की पहली तारीख को मोगादेशो में एक बैठक की थी जिसमें आतंकवाद से मुकाबले के बारे में विचार- विमर्श किया गया था।

आतंकवादी गुट अश्शबाब ने वर्ष 2004 में अपने अस्तित्व की घोषणा की थी और अफ्रीका में बहुत सी आतंकवादी कार्यवाहियों व हमलों की ज़िम्मेदारी उसने स्वीकार की है जिसमें सैकड़ों लोग मारे गये हैं। MM