Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Friday, 17 February 2023

ब्रिटेन की सेना बहुत बुरी हालत में, युद्ध हुआ तो होंगी बहुत परेशानियां

ब्रिटेन की सेना बहुत बुरी हालत में, युद्ध हुआ तो होंगी बहुत परेशानियां
ब्रिटेन के एक भूतपूर्व सैन्य अधिकारी ने बताया है कि देश की सेना की स्थति इस समय बहुत ख़राब है।

रिचर्ड कैंप के अनुसार दूसरे महायुद्धके बाद से लेकर आजतक ब्रिटेन की सेना की हालत इतनी ख़राब नहीं थी जितनी इस समय हो चुकी है।

उन्होंने कहा कि हालत यह हो चुकी है कि अगर ब्रिटेन की सेना किसी भी युद्ध में दाख़िल होती है तो उसके लिए बहुत गंभीर समस्याएं आएंगी।  ब्रिटेन के इस भूतपूर्व सैन्य अधिकारी ने बताया कि इस समय सेना को आर्टिलरी एम्युनिशन की बहुत कमी का सामना है।  उन्होंने यह भी बताया कि सैनिकों की संख्या में भी उल्लेखनीय ढंग से ह्रास हुआ है।  रिचर्ड कैंप कहते हैं कि ब्रिटेन की सेना को बैलेस्टिक मिसाइलों और रक्षा प्रणाली की बहुत ज़रूरत है।

हालांकि ब्रिटेन के इस भूतपूर्व सैन्य अधिकारी ने जो बातें इस देश की सेना के बारे में कही हैं उनका ज़िक्र मीडिया में भी हो रहा है।  स्काई न्यूज़ के अनुसार यदि कोई युद्ध होता है तो ब्रिटेन की सेना के हथियार कुछ समय में ही समाप्त हो जाएंगे।  इसी सूत्र ने बताया है कि मिसाइल और ड्रोन हमलों की स्थति में सेना के पास अपनी सुरक्षा की क्षमता नहीं है। 

याद रहे कि ब्रिटेन की संसद में रक्षा समिति के प्रमुख ने कुछ समय पहले एक टीवी कार्यक्रम में हथियारों और सैनिकों की दृष्टि से ब्रिटेन की सेना की हालत को दयनीय बताया था।  उन्होंने कहा कि हमारे पास 900 टैंकों में से अब केवल 148 बाक़ी बचे हैं।  ब्रिटेन की संसद में रक्षा समिति के प्रमुख ने इस बात का भी उल्लेख किया कि सेना के पास जो सैन्य सामग्री है वह कम से कम 20 साल पुरानी है और इनमें से कुछ तो 50 साल पुराने हथियार भी शामिल हैं।  वे कहते हैं कि इनका आधुनिकीकरण नहीं किया गया।