दक्षिणी तुर्किए और उत्तरी सीरिया को चपेट में लेने वाले भीषण भूकंप में मरने वालों की संख्या 41 हज़ार के पार हो गई है।
दोनों देशों में मल्बे के नीचे से और भी शव निकाले गए हैं जबकि अब किसी के जीवित बचे होने की आशा लगभग समाप्त हो गई है। भूंप को आठ दिन बीत चुके हैं।
तुर्किए के सैनिक विमान इस्तांबूल पहुंचने वाले मानवीय सहायताएं भूकंप से प्रभावित इलाक़ों में पहुंचा रहे हैं। तुर्किए के आपदा प्रबंधन विभाग का कहना है कि ज़मीनी रास्ते से आने वाली सहायता को भी प्रभावित इलाक़ों में पहुंचाने के लिए ज़ारूरी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं।
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरस ने सीरया में भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए अगले तीन महीने में 400 मिलियन डालर की सहायता एकत्रित किए जाने की अपील की है।
इसी प्रकार की अपील तुर्किए के भूकंप पीड़ितों की मदद के लिए भी की जा रही है। गुटेरस ने संयुक्त राष्ट्र संघ के सदस्य देशों से कहा कि वे 50 लाख सीरियाई नागरिकों की मदद के लिए तत्काल हरकत में आएं।
इस बीच इमारात ने कहा है कि वो सीरिया और तुर्किए के भूकंप पीड़ितों के लिए सहायता भेजने का सिलसिला जारी रखेगा। इमारात अब तक सीरिया को 30 विमान मानवीय सहायता भेज चुका है और इतनी ही सहायता तुर्किए को भेजी है।
वहीं संयुक्त राष्ट्र संघ का कहना है कि अनुमान से यह लगता है कि 70 लाख से अधिक बच्चे सीरिया और तुर्किए में भूकंप से प्रभावित हुए हैं। युनिसेफ़ ने कहा कि तुर्किए में 45 लाख और और सीरिया में 25 लाख से अधिक बच्चे भूकंप की वजह से प्रभावित हुए हैं।
इस्लामी गणराज्य ईरान शुरू से ही भूकंप पीड़ितों की हर तरह की मदद कर रहा है। मानवीय सहायता और विशेषज्ञ टीमों सहित हर स्तर पर ईरान से सीरिया और तुर्किए की मदद की जा रही है।