Breaking

यमन ने सऊदी अरब के सामने रखी अजीब शर्त, यमनियों की जाल में फंसा रियाज़...

Friday, 10 February 2023

यूके में 50 से अधिक भारतीय छात्र बने ग़ुलाम

यूके में 50 से अधिक भारतीय छात्र बने ग़ुलाम
भारत से ब्रिटेन गये 50 से ज्‍यादा भारतीय स्‍टूडेंट्स के आधुनिक गुलामी के शिकार होने की खबर है।

भारतीय उच्‍चायोग ने मदद का भरोसा दिलाया है  और ट्वीट के जरिए संपर्क करने को कहा है। लंदन स्थित भारतीय उच्‍चायोग का कहना है कि हमें आशंका है कि इन भारतीय छात्रों का शोषण हुआ है, हम उन सभी की मदद के लिए तैयार हैं, वे तुरंत हमसे संपर्क करें।

इस मामले में ब्रिटिशसरकार की जांच एजेंसी गैंगमास्‍टर्स एंड लेबर एब्‍यूज अथॉरिटी ने बताया था कि वह 5 आरोपियों के खिलाफ कोर्ट से आदेश प्राप्‍त कर चुकी है।

जांच एजेंसी का कहना है कि 50 से अधिक भारतीय स्‍टूडेंट्स के आधुनिक गुलाम और श्रम शोषण होने की आशंका है, इसको लेकर नार्थ वेल्‍स में केयर होम्‍स में काम कराने के लिए भर्ती करने वाले 5 लोगों पर संदेह है, इन लोगों ने गरीब भारतीयों को भर्ती किया और फिर उनका शोषण करने लगे, इन लोगों से काम तो भरपूर लिया लेकिन उन्‍हें वेतन और अन्‍य चीजों से दूर रखा, इन लोगों ने ऐसे छात्रों को आधुनिक गुलाम बनाकर रखा हुआ था. इस बारे में पूरी जांच पड़ताल चल रही है,आरोपियों को ग़ुलामी और तस्करी जोखिम आदेश (एसटीओ) दिया गया है। (AK)