चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के धड़े वाली शिवसेना को असली शिवसेना माना है.आयोग ने कहा है पार्टी का नाम और चिह्न 'धनुष तीर' शिंदे गुट के पास रहेगा.
चुनाव आयोग के इस फ़ैसले से उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना को करारा झटका लगा है.
'इंडियन एक्सप्रेस' ने इस मामले की विस्तृत रिपोर्टिंग की है. अख़बार के मुताबिक़ चुनाव आयोग के इस फ़ैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने कहा, "उन्होंने (शिवसेना) हमारा धनुष और तीर चिन्ह चुरा लिया है. लेकिन लोग इस चोरी का बदला लेंगे."
उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के फ़ैसले को लोकतंत्र के लिए बेहद ख़तरनाक बताया और कहा कि वो इस फ़ैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.
अख़बार में छपी रिपोर्ट के मुताबिक़ शिंदे ने इस फ़ैसले का स्वागत करते हुए इसे बालासाहेब, आनंद दीघे की विचारधारा की जीत बताया. उन्होंने इसे पार्टी कार्यकर्ताओं, विधायकों, जनप्रतिनिधियों और लाखों शिवसैनिकों की जीत कहा और कहा कि "ये लोकतंत्र की जीत है."